बिहार में शराब का कारोबार सत्ता के सरक्षण में हो रहा है,इसकी उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए-आरजेडी एमएलए राकेश रौशन
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-बिहार थाना क्षेत्र इलाके के अंबेर मोहल्ले में गुप्त सूचना पर अस्थावां प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद समेत 14 लोग गिरफ्तारी मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है। इस गिरफ्तारी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के इस्लामपुर के विधायक राकेश रौशन ने कहा कि नालंदा में शराबकांड मामले में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर नालंदा जिले के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा कि सत्ता के संरक्षण में बिहार के अंदर शराब माफिया को संरक्षण दिया जा रहा है।
सफेद पोश नेता भी आज शराब माफिया की तरह कारोबार कर रहे हैं।जिसके समानांतर बिहार में पैरेलल इकोनामी खड़ा हो गया है। जदयू प्रखंड अध्यक्ष की गिरफ्तारी मात्र एक नमूना है। अगर इसके तह में जांच की जाएगी तो सरकारी पक्ष के जितने भी लोग हैं ,उसमें अधिकतर लोग शराब के धंधे में संलिप्त हैं और इस जिला में यह दूसरा घटना है इसके पहले हरनौत प्रखंड अध्यक्ष की गिरफ्तारी हुई थी। अब शराब मामले में अस्थावां प्रखंड के जदयू अध्यक्ष की गिरफ्तारी हुई है। यह दर्शाता है कि जो शराब का कारोबार कराया जा रहा है या सत्ता के संरक्षण में कराया जा रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क