घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के भावनंदपुर गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक बार फिर भीड़ का क्रूर चेहरा देखने को मिला जहां भीड़ ने बकरी चोरी के आरोप में दो युवक को पकड़ लिया खुटा में बांधकर जमकर पिटाई कर दी। इस भीड़ की पिटाई में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में दोनों युवक को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों युवक का इलाज चल रहा है।

घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के भावनंदपुर गांव की है। दोनों आरोपी युवक की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल कुमार एवं मोहित कुमार के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक आज सुबह भावनंदपुर से एक बकरी चुराकर भाग रहा था। तभी लोगों ने उसे खदेड़ना शुरू कर दिया। वही दोनों चोर बकरी चुरा कर मोटरसाइकिल से भाग रहा था इस दौरान भावनंदपुर के पास अचानक उसकी मोटरसाइकिल खराब हो गया।
और लोगों ने दोनों चोर को पकड़ लिया और उसे जमकर लाठी डांटे से पिटाई कर दिया इससे भी मन नहीं भरा तो दोनों चोर को खूटा में बांध दिया और जमकर पिटाई करने लगा। इस पिटाई के बाद दोनों चोर को घायल अवस्था में पुलिस के हवाले कर दिया। आनन फानन में पुलिस ने दोनों आरोपी को उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों आरोपी का इलाज चल रहा है।
इस घटना के संबंध में आरोपी मोहित कुमार ने बताया है कि अपने मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी बकरी मोटरसाइकिल में फस गया और लोगों ने बकरी चोरी के आरोप लगाकर जमकर पिटाई कर दी। उन्होंने बताया है कि हम दोनों लोगों से अपने आपको बेकसूर होने का लगातार रहम की गुहार लगाते रहें। लेकिन इसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं था। और लोगों खुटा में बांधकर पिटाई कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क