क्षेत्र का नेता नहीं, बनूंगा बेटा करूंगा समस्याओं को दूर – सोनू

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

युवा समाजसेवी सैय्यद जमशेद आदिल सोनू ने आगामी विधानसभा चुनाव में वारिसनगर से चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों से एक व्यक्ति इस क्षेत्र का लगातार प्रतिधिनत्व कर रहे है। लेकिन यह क्षेत्र विकास से कोसो दूर है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की दुर्दशा को देखते हुए चुनाव लड़ने का मन बनाया है। क्षेत्र में पीएचसी है तो डॉक्टर नही, डॉक्टर है तो दवा नही, कुल मिलाकर देखा जाए तो इस क्षेत्र को कोई ऐसा नेता नही मिला जो यहां की समस्याओं को सड़क से लेकर सदन तक उठा सके।

- Sponsored Ads-

जमशेद आदिल ने कहा कि वह क्षेत्र का नेता नही बल्कि बेटा बनकर काम करूंगा और जनता की समस्याओं के हल के लिए हमेशा तत्यपर रहूंगा और जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह से खड़ा उतरूंगा। इतना ही नही जनता को रात में भी कोई समस्या होगा तो निराकरण करूँगा। अंत मे उन्होंने वारिसनगर की जनता से सहयोग देने की अपील की।

समस्तीपुर से अफरोज आलम

Share This Article