19 अगस्त को होगा रक्षा बंधन, जानें शुभमुहूर्त

DNB Bharat

सूर्योदय के साथ ही लग जायेगा भद्रा,दिन के 01 बजकर 32 मिंट के बाद होगा शुभमुहूर्त*

डीएनबी भारत डेस्क 

श्रावण मास के अंत होते ही रक्षा बंधन की तैयारी शुरू हो गयी है। बाजारों में रखी कि दुकाने सज गयी है और बहने अपने दूर रहः रहे भाई को कुरियर पोस्टऑफिस के माध्यम से राखी भेज रही है। रक्षा बंधन के शुभमुहूर्त को लेकर विभिन्न पंचांगों और ज्योतिषाचार्य के बीच मत भेद भी देखने को मिल रहा है।

- Sponsored Ads-

क्या कहते है ज्योतिषाचार्य

आचार्य अविनाश शास्त्री ने रक्षा बंधन के मुहूर्त के संदर्भ में बताया कि रक्षा बंधन और होलिका दहन में भद्रा का विचार करना चाहिए।भद्रा में रक्षा बंधन करने से धन जन की हानि होती है इस लिए भद्रा काल मे रक्षा बंधन नही करे।

कब है भद्रा काल क्या है प्रमाण

आचार्य अविनाश शास्त्री ने कहा कि ज्योतिष के प्राचीन ग्रंथ मुहूर्त चिंतामणि के शुभाशुभ प्रकरण में भद्रा के संदर्भ में कहा गया है कि “शुक्ले पूर्वार्ध अष्टमी पंचदशयोरभद्रा”
अर्थात शुक्ल पक्ष के अष्टमी और पूर्णिमासी को तिथि के आरंभ का आधा भाग भद्रा रहता है।

18 अगस्त को अर्द्ध रात्रि बाद पूर्णिमासी तिथि का प्रवेश होगा जोकि 19 अगस्त को सूर्यास्त के पश्चात अर्ध रात्रि 12 बजकर 36 मिंट तक रहेगा। भद्रा काल 18 अगस्त अर्धरात्रि के बाद 2 बजकर 29 मिंट से 19 अगस्त को दिन के 1 बजकर 32 मिंट तक रहेगा अतः रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त को 1 बजकर 32 के बाद होगा।।

Share This Article