नियोजित व विशिष्ट शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्ज़ा दिया जाए – शिक्षक संध

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय-बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई तेघड़ा, बछवाड़ा और जिला इकाई बेगूसराय के शिक्षक प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त रूप से नियोजित और विशिष्ट शिक्षकों के विभिन्न मांगों को लेकर तेघड़ा विधायक माननीय राम रतन सिंह और बछवाड़ा विधायक सह बिहार सरकार के खेल मंत्री माननीय सुरेन्द्र मेहता से मिलकर उन दोनों विधायक को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक संघ की मांग है कि नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्ज़ा दिया जाए और शिक्षक नियमावली -2020 के अनुसार 8-12 साल सेवा अवधि पूर्ण करने वाले शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति दिया जाए।

नियोजित व विशिष्ट शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्ज़ा दिया जाए - शिक्षक संध 2नियोजित और विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ दर्जा दिया जाए। तेघड़ा विधायक ने आश्वस्त किया कि शिक्षकों की इस वाजिब मांग को 21 जुलाई से प्रारंभ होने वाले बिहार विधानसभा मानसून सत्र  में जोरदार तरीके से आवाज उठाऊंगा। बछवाड़ा विधायक सह खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि हम शिक्षकों की इस मांग को मंत्रीमंडल की बैठक में रखेंगे।

नियोजित व विशिष्ट शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्ज़ा दिया जाए - शिक्षक संध 3शिक्षक प्रतिनिधि मंडल में जिला प्रधान सचिव राम कल्याण पासवान, जिला अध्यक्ष साकेत सुमन,जिला सचिव दिलीप झा व संजय कुमार हिटलर, जिला प्रतिनिधि मनोज कुमार, चेरिया बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष डा मोहन कुमार, बरौनी प्रखंड सचिव अनिल शर्मा,भगवानपुर प्रखंड  कार्यकारी अध्यक्ष गणेश राम बछवाड़ा प्रखंड प्रतिनिधि सौरव कुमार, तेघड़ा प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार, सचिव सूरज कुमार पासवान, कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार , संयुक्त सचिव मो इरफान व श्याम सुन्दर साह, रंजन पाठक,श्याम कुमार,शशि कुमार ,नूतन कुमारी,प्रीति कुमारी, गुलशन कुमारी,, पिंकी देवी, सुलेखा कुमारी,राखी कुमारी,सुमन कुमार, धीरेन्द्र कुमार धीर, सुधांशु पंडित,कामो रजक, अधिक कुमार,विपीन राय,मो शाहिद ज़माल अंसारी,मो मोहसिन, मो अशफाक,चंदन कुमार,मो इफ्तिखार कैलाश पासवान, राहुल कुमार इत्यादि शिक्षक उपस्थित थे।

Share This Article