दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ पर चलकी चौक के निकट सड़क का नाला टूट जाने से वाहनों के आवागमन में हो रही परेशानी

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

मालीपुर मुख्य पथ पर चलकी चौक के निकट सड़क किनारे बनाये गये पक्का नाला टूट जाने से चलकी, योगीडीह, तेतराही, मसुराज मुख्य पथ की ओर आने जाने में वाहनों को काफी कठिनाई हो रही है। यह नाला विगत कई वर्षों से टूटा हुआ है। सब कुछ जानते हुए भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं।बताते चलें कि वर्ष 2016-17 में दौलतपुर पंचायत के तत्कालीन मुखिया सुरेंद्र पासवान के सौजन्य से चलकी चौक के निकट पुराने पुलिया का मरम्मतीकरण कार्य किया गया था।

- Sponsored Ads-

पिछले वर्ष भारी वाहन के आवाजाही के कारण पक्की नाली टुटकर ध्वस्त हो गया, उसके बाद से आज तक यह समस्या यथावत बनी हुई है। इससे हमेशा दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है.खासकर रात्रि के समय कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुका है। पक्की नाली टुट जाने से वाहन चालकों के अलावे स्कूली बच्चों व राहगीरों को भी काफी फजीहत झेलनी पड़ती है।इसके अलावे इस पथ में रामेश्वर दास के घर से चलकी चौक के निकट सड़क किनारे बना पक्की नाली वर्षों से जाम पड़ा हुआ है, जिसके कारण जलनिकासी नहीं हो पाती है।

दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ पर चलकी चौक के निकट सड़क का नाला टूट जाने से वाहनों के आवागमन में हो रही परेशानी 2जलजमाव के कारण बारिश का पानी घर में घुस जाता है। साथ ही रामचन्द्र महतो के घर के सामने मुख्य पथ किनारे रोलर विगत पंद्रह वर्षों से लगा हुआ है, जिसके कारण अक्सर यहां वाहन दुर्घटना का शिकार होते रहता है.यह रोलर पीडब्ल्यूडी का बताया जा रहा है।स्थानीय ग्रामीण अनिल महतो, बासो दास, रामेश्वर दास, मेघू दास, जवाहर लाल साहू, सोहन लाल साह, शंभू पोद्दार के अलावे समाजसेवी बाबू प्रसाद यादव, राजेन्द्र महतो, संजीव कुमार भारती, शंकर वर्मा, रंजन कुमार महतो, संजीत कुमार आदि ने बताया कि इस रोलर के कारण कई हादसा हो चुके हैं. बावजूद अधिकारी मौन हैं। ग्रामीणों ने अविलंब सड़क किनारे वर्षों से लगे रोलर को हटवाने की मांग स्थानीय प्रशासन से किया है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article