खगड़िया : माँ के दाह संस्कार करने आये पुत्र की गंगा में डूबकर हुई मौत, इलाके में मातमी सन्नाटा

DNB Bharat Desk

 

मृतक युवक की पहचान गोगरी वार्ड नंबर 15 महेंद्र चौधरी के 45 वर्ष के पुत्र सोमर चौधरी के रूप में की गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया के गोगरी से एक बड़ी खबर है जहाँ घाट पर माँ का अंतिम संस्कार करने गाये पुत्र गंगा में पैर फिसलने गहरे पानी जाने से डूब गया।

- Sponsored Ads-

डूबने से इलाके में मातमी सन्नाटा का माहौल बनगया बताते चले कि माँ के दाह संस्कार करने के दौरान ,लकड़ी देने के क्रम में पैर फिसल कर गहरे पानी मे चले जाने से यह घटना घटी।

खगड़िया : माँ के दाह संस्कार करने आये पुत्र की गंगा में डूबकर हुई मौत, इलाके में मातमी सन्नाटा 2ग्रामीणों के दुवारा काफीखोज बिन करने पर भी नही मिला शव. मृतक युवक की पहचान गोगरी वार्ड नंबर 15 महेंद्र चौधरी के 45 वर्ष से पुत्र सोमर चौधरी नाम बताया जारहा है।

खगड़िया : माँ के दाह संस्कार करने आये पुत्र की गंगा में डूबकर हुई मौत, इलाके में मातमी सन्नाटा 3वही घटना की सूचना एनडीआरएफ की टीम को दिया गया। सूचना देने पर टीम पहुँचकर शव कि तलाश जारी है। वही पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है ।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

 

Share This Article