Header ads

समस्तीपुर वार्ड 33 के वार्ड पार्षद लोगों के लिए बना मिशाल, कोई भी समस्या हो उसको तुरंत करते है निदान, वार्ड के लोग कर रहे हैं चर्चा

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:आपने बहुत सारे नेता और मंत्री का काम देखा होगा और सुना होगा लेकिन समस्तीपुर नगर निगम छेत्र की एक ऐसी वार्ड पार्षद और उनके पति समाजसेवी घुनचुन यादव जो अपने वार्ड छेत्र में चर्चा का मिशाल बने हुए है जी हा ये बाते हम नही कह रहे है बल्कि वार्ड 33 की पूरी जनता का कहना है।वार्ड 33 की पार्षद रूबी कुमारी है और उनके समाजसेवी पति घुनचुन यादव है जो वार्ड 33 के लिए अपना सब कुछ नेवछावर कर अपना काम पूरा करते आ रहे है चाहे उस वार्ड में कोई भी समस्या हो उसको तुरंत पूरा करने में वो एक मिसाल बन चुके है।

समस्तीपुर वार्ड 33 के वार्ड पार्षद लोगों के लिए बना मिशाल, कोई भी समस्या हो उसको तुरंत करते है निदान, वार्ड के लोग कर रहे हैं चर्चा 2आज आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर उनके पास वार्ड के बुजुर्ग महिला और पुरूष पहुचे और उन्हें कहा कि हमलोग छठ घाट पर जाने में असमर्थ है कुछ कीजिये तो उन्होंने अपने नजदीकी स्कूल के ई इंटर कॉलेज स्कूल प्रशासन से बात की और तुरंत एक नया छठ घाट का अपने निजी कोष से तैयार करवाया और जो असहाय लोग घाट तक नही जा सकते उनकी मदद की।

- Advertisement -
Header ads

समस्तीपुर वार्ड 33 के वार्ड पार्षद लोगों के लिए बना मिशाल, कोई भी समस्या हो उसको तुरंत करते है निदान, वार्ड के लोग कर रहे हैं चर्चा 3उनकी ये सराहनीय कार्य के चर्चे पूरे समस्तीपुर में हो रही है।ऐसे में देखा जाए तो अगर ऐसा पार्षद हर वार्ड में हो जाये तो समस्तीपुर नगर निगम की जनता को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी उत्पन्न नही होगी। उनके साथ इस नेक कार्य मे शामिल ललित कुमार,प्रशांत कुमार,प्रकाश कुमार,सन्नी सिन्हा, विक्रम सिन्हा, राज शर्मा,विनोद शर्मा,मीना सिन्हा के अलावा उस वार्ड के कई लोग मौजूद थे.

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article