बेगूसराय में समाहरणालय के समीप मृतक के शव रखकर परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

DNB Bharat Desk

 

 

परिजनों ने सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों ने जहर खिलाकर निरंजन कुमार की हत्या कर दी है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में समाहरणालय के नजदीक उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब शव के साथ लोग प्रदर्शन करने लगे तथा मुआवजे की मांग पर अर गए। दरअसल गुरुवार को दिनदहाड़े कोर्ट के एक प्राइवेट स्टांप वेंडर पोखरिया निवासी निरंजन कुमार का शव रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंग्रेजी ढाला के समीप से बरामद किया गया।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में समाहरणालय के समीप मृतक के शव रखकर परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन 2जिसमें परिजनों ने सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों ने जहर खिलाकर निरंजन कुमार की हत्या कर दी है। परिजनों के अनुसार उनके सर पर भी चोट के निशान हैं जिससे स्पष्ट है कि अपराधियों के द्वारा उनकी हत्या की गई है। सूचना के बाद एफएसएल की टीम एवं पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। हालांकि इस घटना में किन लोगों का हाथ है ।

बेगूसराय में समाहरणालय के समीप मृतक के शव रखकर परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन 3यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन आज परिजन निरंजन कुमार के शव के साथ समाहरणालय पहुंचे तथा डीएम को अपराधियों को जल्द पकड़ने एवं मुआवजे की मांग से अवगत कराया। परिजनों के अनुसार जिलाधिकारी के द्वारा समय मांगा गया है। परिजनों का कहना है कि जब तक उन्हें कुछ लिखित आश्वासन नहीं दिया जाएगा उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article