कैमूर:  सेंचुरी एरिया में धड़ल्ले से मोरम और पत्थर की हो रही तस्करी,वीडियो हो रहा है वायरल

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

खबर कैमूर से आ रही है जहां कैमूर सेंचुरी एरिया में धड़ल्ले से मोरम और पत्थर की तस्करी का वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति ने डीएफओ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बड़वान कला, रामगढ़ पटपरी, रउता, खटकारी दीघर पंचायत में अवैध तस्करी की जा रही है जहां पहाड़ काटकर उत्तर प्रदेश में क्रेशर के लिए ले जाया जा रहा है

- Sponsored Ads-

कैमूर:  सेंचुरी एरिया में धड़ल्ले से मोरम और पत्थर की हो रही तस्करी,वीडियो हो रहा है वायरल 2वन अधिनियम एक्ट के तहत वहां प्रतिबंधित है पहाड़ को काटना और पहाड़ी मोराम को बेचना अवैध है लेकिन कैमूर डीएफओ और वन विभाग के टीम के मिली भगत से माफिया को पत्थर और मोरम बेचने का काम किया जा रहा है वही इस मामले पर डीएफओ ने बताया कि बड़वान कल के ग्रामीणों के द्वारा भगवानपुर आने के लिए एक शॉर्टकट रास्ता बनाया जा रहा था

कैमूर:  सेंचुरी एरिया में धड़ल्ले से मोरम और पत्थर की हो रही तस्करी,वीडियो हो रहा है वायरल 3 जिसमें ग्रामीणों द्वारा पत्थर और मोरम का उपयोग किया जा रहा था जिस मामले में हम लोगों ने मार्च में ही संज्ञान लेते हुए कई लोगों पर केस दर्ज करवाया है वायरल वीडियो उसी जगह का है और उसके आसपास के पंचायत का है अगर अन्य किसी जगह पर भी ऐसा काम हुआ है तो हम लोग उसे जांच कराएंगे ।

कैमूर संवाददाता देवब्रत तिबारी की रिपोर्ट

 

Share This Article