बेगूसराय में जमीनी विवाद में दबंग व्यक्ति ने एक युवक की घर में घुसकर किया जमकर पिटाई, सदर अस्पताल में भर्ती

DNB Bharat Desk

 

बछवारा थाना क्षेत्र के शिबू टोल की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में जमीनी विवाद में दबंग अपराधियों ने एक युवक की घर में घुसकर जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के शिबू टोल की है। पीड़ित की पहचान शिबू टोल निवासी मनीष कुमार के रूप में की गई है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में जमीनी विवाद में दबंग व्यक्ति ने एक युवक की घर में घुसकर किया जमकर पिटाई, सदर अस्पताल में भर्ती 2वही मनीष कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव के ही दबंग व्यक्ति रविंद्र यादव उर्फ सुल्ताना ने उसे उसकी ही जमीन का कागज मांगा। डर की वजह से उसने कागज भी दे दिया । तत्पश्चात रविंद्र यादव के द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जाने लगी। जिसका विरोध करने पर रविंद्र यादव हथियार के साथ पहुंचा और राइफल के बट से मनीष कुमार की जमकर पिटाई कर दी।

बेगूसराय में जमीनी विवाद में दबंग व्यक्ति ने एक युवक की घर में घुसकर किया जमकर पिटाई, सदर अस्पताल में भर्ती 3तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि किस तरह अपराधियों के द्वारा खुले आम हथियार का प्रदर्शन किया जा रहा है। पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस के द्वारा भी पक्षपात किया जा रहा है और आवेदन देने के बावजूद आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article