नालंदा : छिपकली युक्त भोजन खाने से बीस बच्चे हुए बीमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती

DNB Bharat Desk

सभी बच्चे देकपुरा के वार्ड नंबर 11 में पढ़ते है बच्चे, रहुई थाना क्षेत्र की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क

इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां रहुई थाना क्षेत्र इलाके के आंगनबाड़ी केंद्र शेखपुरा में छिपकली युक्त भोजन करने से 20 बच्चे बीमार हो गए। दरअसल आंगनबाड़ी केंद्र देकपूरा में सभी छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने के बाद भोजन के रूप में बच्चों के बीच रसिया परोसा गया था।

- Sponsored Ads-

नालंदा : छिपकली युक्त भोजन खाने से बीस बच्चे हुए बीमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती 2जैसे ही बच्चों ने रसिया खाना शुरू किया। इसी दौरान थाली में मरा हुआ छिपकली बच्चों ने देखा। इसके बाद बच्चों ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। परिजनों को छिपकली युक्त भोजन बच्चों के बीच परोसने की जानकारी मिलने पर परिजन भड़क उठे और आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर वहां पर मौजूद रसोईया एवं उन लोगों को बंधक बना लिया। आनन फानन में 112 को सूचना दी गई।

नालंदा : छिपकली युक्त भोजन खाने से बीस बच्चे हुए बीमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती 3जिसके बाद 112 पुलिस की टीम ने मामले को शांत कराया। छिपकली युक्त भोजन करने से सभी बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत शुरू हो गई। फिलहाल सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई में भर्ती कराया गया है जहां सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article