छौड़ाही में संदिग्ध अवस्था में नबालिग लड़की का शव हुआ बरामद, पुलिस कर रही है मामले की जांच

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना पुलिस ने बुधवार की दोपहर संदिग्ध अवस्था में एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया है. घटना छौड़ाही थानाक्षेत्र अंतर्गत बड़ीजना गांव कब्रिस्तान के बॉसवाड़ी की घटना। मृतक लड़की की पहचान छौड़ाही थानाक्षेत्र अंतर्गत बड़िजना गांव वार्ड 02 निवासी पहचान मो मुश्ताक की लगभग 15 वर्षीय पुत्री मो नाजीना परवीन के रूप में की गई.

- Sponsored Ads-

छौराही थाना पुलिस के मुताबिक बुधवार की दोपहर पुलिस को कब्रिस्तान के पास एक लड़की का शव मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद प्राप्त सूचना को वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया गया तथा निर्देशानुसार अविलम्ब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल, छौड़ाही थानाध्यक्ष एवं सशस्त्र बल के द्वारा सूचना अनुसार बड़ीजना कब्रिस्तान के बॉसवाड़ी स्थित स्थल पर पहुंचकर मामलें की जांच पड़ताल की गयी। आसपास उपस्थित स्थानीय लोगों एवं परिजनों से पूछताछ करने पर भी घटना के बारे में कुछ भी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका।

छौड़ाही में संदिग्ध अवस्था में नबालिग लड़की का शव हुआ बरामद, पुलिस कर रही है मामले की जांच 2तत्पश्चात् पुलिस टीम के द्वारा स्थल की घेराबंदी कर डाॅग स्क्वायड एवं एफएसएल टीम को स्थल की जांच हेतु बुलाया जा रहा है। घटित घटना को पुलिस अधीक्षक बेगूसराय मनीष के द्वारा गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल के नेतृत्व में छौड़ाही थाने की पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी पहलुओं की जांचकर छानबीन करते हुए विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article