जीरोमाइल ओपी में शांति समिति की बैठक आयोजित

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

आगामी 17 जुलाई को आयोजित होने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर जीरोमाइल ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष जीरोमाइल ओपी चन्दन कुमार ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने कहा कि जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अंतर्गत मुहर्रम पर्व के अवसर पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में अभिवावकों की मौजूदगी में ही अनुज्ञप्ति धारियों द्वारा तजिया जुलूस निकाला जाएगा ।

- Sponsored Ads-

पुलिस बल तैनात रहेगा और निकटतम से नजर बनाए रखेगा। उन्होंने कहा कि डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही विडीयो ग्राफी कराना कमिटी अनिवार्यता होगी। ग्रामीण सड़क से एन एच 31 फोर लाईन सड़क पर आने पर केवल व केवल सर्विस लाईन सड़क पर चलना होगा। ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं हो। यातायात प्रभावित होने पर इसका सीधा प्रभाव कमिटी के अध्यक्ष और सदस्यों पर पड़ेगा।

जीरोमाइल ओपी में शांति समिति की बैठक आयोजित 2कमिटी के सभी सदस्यों को पहचान पत्र रखना अनिवार्य है। मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक बृजकिशोर तिवारी, विजय कुमार शुक्ल , सहायक पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार, मो इसराइल, मो मोज्जमिल , मो सोफियान, मो तहसीन, मो जावेद आलम, मो कासिम, मो शहबाज, मो अरबाज, मो शोएब सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article