मिडिया आर्थिक दबाव के साथ-साथ अपनी बनाये रखते हैं स्वभिमान

DNB Bharat Desk

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल छौड़ाही में कार्यक्रम आयोजित

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर। आज के दौर में मीडिया विकट परिस्थितियों को झेलते हुए आर्थिक दबाव के साथ-साथ अपनी स्वाभिमान बनाए रखते हैं. मीडिया आर्थिक युग में अपनी स्वतंत्रता बनाये रखने के लिए ही संघर्ष करती है. और गरीब मजदूरों की आवाज को बुलंद करती है. उपर्युक्त बातें बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से संबद्ध जिला पत्रकार संघ बेगूसराय के अध्यक्ष डॉ शालिग्राम सिंह ने कहीं. वे शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर ज्ञानोदय “ए कैरियर ऑरियेण्टेड पब्लिक स्कूल छौड़ाही परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

मिडिया आर्थिक दबाव के साथ-साथ अपनी बनाये रखते हैं स्वभिमान 2उन्होंने कहा कि मीडिया अपने पत्रकारिता के माध्यम से समाज के व्याप्त अंधविश्वास, भ्रष्टाचार, अन्याय, भेदभाव आदि को दूर करती है तथा प्रयास करते रहती है दलित, शोषित एवं वंचितों को उनका हक मिल सकें. वहीं वरिष्ठ पत्रकार मनीष राज व नंदकिशोर सिंह ने कहा कि देश में चार स्तंभ हैं, जिनमें न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायका एवं पत्रकारिता शामिल है. देश के तीन स्तम्भ वेतनभोगी हैं और चौथा स्तंभ पत्रकारिता जो अबतक वंचित हैं, फिर भी अपना कार्य लगन से करते रहते हैं.

- Sponsored Ads-

मिडिया आर्थिक दबाव के साथ-साथ अपनी बनाये रखते हैं स्वभिमान 3इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन छौड़ाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, संघ के जिलाध्यक्ष प्रो शालीग्राम सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुधांशु प्रकाश पाठक, वरिष्ठ पत्रकार नंदकिशोर सिंह, मनीष राज, अरुण कुमार मिश्र, ज्ञानोदय के निदेशक अंजेश कुमार एवं सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर, सागी के निदेशक एस के सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. आगत अतिथियों का स्वागत अनुमंडल पत्रकार संघ मंझौल के अध्यक्ष अंजन कुमार आकाश, सचिव राजेश कुमार समेत अन्य सदस्यों की ओर से मिथिला परंपरा के अनुसार माला, चादर एवं मोमेंटो प्रदान कर किया गया.

मिडिया आर्थिक दबाव के साथ-साथ अपनी बनाये रखते हैं स्वभिमान 4मौके पर संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रो संजय कुमार, एबीपी न्यूज के जिला प्रमुख धनंजय झा, पत्रकार अजय पाठक, शशिकांत प्रसाद वर्मा, अजय कुमार, हेमकांत सिंह, अंकित कुमार, पूजा कुमारी, अभिषेक सिन्हा, इकबाल हासमी उर्फ ताज, असद इकबाल, विनोद शर्मा, बच्चनदेव प्रसाद, चंदन यादव, नीतेश कुमार के अलावे एल एस डी इण्टरनेशनल स्कूल मेघौल के निदेशक जयवर्धन वत्स, आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी के निदेशक राजाराम महतो, समाजसेवी रवि रौशन, राम नरेश यादव, तरुण कुमार रौशन, प्रणव कुमार, रवीन्द्र कुमार, रणवीर रंजन, राजीव कुमार, साकिब आलम सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article