वित्तीय अनियमितता के मामले की जांच के लिए एसडीओ ने बीपीआरओ को किया तलब

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में सरकारी आवास की मरम्मती के मामले में वित्तीय अनियमितता के आरोप के मामले की जांच पड़ताल के लिए एसडीओ ने प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी को तलब किया है। जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में एसडीओ कार्यालय से निर्गत पत्र में बीपीआरओ को योजना से सम्बंधित विभिन्न दस्तावेजों के साथ एसडीओ कार्यालय में मंगलवार को उपस्थित होने का आदेश दिया गया है।

- Sponsored Ads-

वित्तीय अनियमितता के मामले की जांच के लिए एसडीओ ने बीपीआरओ को किया तलब 2बीपीआरओ अलका कुमारी के विरुद्ध प्रखंड प्रमुख संजू देवी द्वारा जिला पदाधिकारी कार्यालय में दायर वाद के आलोक में यह निर्देश जारी किया गया है। जिसमें सरकारी आवास की मरम्मती कार्य में अनियमितता बरतते हुए बीपीआरओ द्वारा गलत तरीके से 5 लाख 22 हजार रुपए की निकासी गलत तरीके से चेक के जरिए कर लेने का आरोप लगाया गया था।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article