बेगूसराय में जनता दरबार में कई मामलों का किया गया निष्पादन
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के भगवानपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार में तीन मामले का निष्पादन किया गया। इस संबंध में सीआई हरेराम कुमर ने बताया कि पूर्व के 9 मामले लंबित थे एवं आज दो नए मामले आए जिसमें दोनो पक्षों की उपस्थिति में दो पुराने मामले एवं 1 नए मामले का निष्पादन किया गया। अन्य मामलों में दोनों पक्ष उपस्थित नहीं होने के कारण निष्पादन नहीं हो पाया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि जिन मामलों का निष्पादन हो गया है उसमें दोनों पक्ष में से कोई भी पक्ष किसी प्रकार का विवाद करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उक्त अवसर पर सीआई हरेराम कुमर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार गुप्ता सहित पुलिस बल मौजूद थे।
वहीं दूसरी तरफ बरौनी थाना परिसर में बरौनी अंचल क्षेत्र से जुड़े भुमि विवाद का सुनवाई व समझौता कर मामलों का निपटारा किया गया। जनता के भुमि से जुड़े समस्याओं पर अमल करते हुए अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन, प्रभारी थानाध्यक्ष बरौनी थाना कामेश्वर कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक जीरोमाइल रजनीश कुमार, थानाध्यक्ष बरौनी रिफाइनरी ओपी अरविंद कुमार, अंचल निरीक्षक मुरारी प्रसाद सिंह, एसआई बरौनी थाना मोहम्मद मुमताज़ मल्लिक एवं अन्य अधिकारी ने जनता दरबार में आए सभी वादियों का एक -एक करके मामले की सुनवाई व समझौता कर निपटारा किया गया। साथ ही वैसे मामले जिसमें एक पक्षकार के उपस्थित नहीं होने पर अगली तारीख देकर अपना पक्ष व साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। एफसीआई ओपी, गढहारा ओपी, बरौनी रिफाइनरी ओपी, जीरोमाइल ओपी, चकिया ओपी तथा बीरपुर थाना व फुलवरिया आदि क्षेत्रों से आए फरियादियों के मामलों पर सुनवाई किया गया है। मौके पर एएसआई उमेश कुमार यादव, एएसआई एफसीआई ओपी धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
बरौनी, बेगूसराय से धर्मवीर
भगवानपुर, बेगूसराय से गणेश प्रसाद