नालंदा: जदयू विधायक की तबियत अचानक बिगड़ी, बैठक को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे थे जदयू एमएलए

DNB Bharat Desk

 

आपदा को लेकर डीएम के साथ था अहम बैठक,पटना रेफर

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-हरनौत विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक हरिनारायण सिंह की तबीयत आज अचानक बिगड़ गई। जिलाधिकारी कार्यालय में आपदा की महत्वपूर्ण बैठक के लिए पहुंचे विधायक को अचानक चक्कर आ गया। नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया, “बैठक शुरू होने से पहले ही विधायक हरिनारायण सिंह को चक्कर आ गया।

- Sponsored Ads-

तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक जांच में विधायक को चक्कर और गैस की शिकायत पाई गई। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को स्थिर बताया। हालांकि, बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल रेफर किया जा रहा है, जहां पहले से ही उनका इलाज चल रहा था।इस घटना के कारण जिलाधिकारी कार्यालय में होने वाली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक स्थगित कर दी गई है।

नालंदा: जदयू विधायक की तबियत अचानक बिगड़ी, बैठक को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे थे जदयू एमएलए 2विधायक के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए, स्थानीय प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ता उनके स्वास्थ्य पर नज़र बनाए हुए हैं। जदयू विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी विधायक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article