Header ads

दुकान में लेन देन व रंजीश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल, पुलिस कर रही है जांच

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर विगत सोमवार को दुकान से सामान नहीं खरीदने पर दुकानदार द्वारा मां बेटी को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया था। मामले में पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। दूसरी ओर आरोपी दुकानदार ने भी बकाया मांगने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए दूसरे पक्ष के विरुद्ध भी नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। दोनों ही पक्षों से प्राप्त आवेदन के आलोक ने पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दिया है।

बताते चलें कि गत सोमवार को थाना क्षेत्र के मेघौल वार्ड 11 निवासी स्वर्गीय किशुन महतो का 55 वर्षीय पत्नी सुलेना देवी एवं उनका 35 वर्षीय पुत्र रामाधीन महतो को दुकान में समान नहीं खरीदने के कारण दुकानदार अजय चौधरी विजय चौधरी ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था। जख्मी का इलाज खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। गंभीर रूप से जख्मी राम अधीन को बेहतर चिकित्सा के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया था।

दुकान में लेन देन व रंजीश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल, पुलिस कर रही है जांच 2जहां वह इलाजरत है। वहीं दूसरी ओर दुकानदार अजय और विजय ने भी पुलिस को बताया कि मेरे दुकान से सामान खरीदा था पैसा मांगने पर उन लोगों ने बैजनाथ चौधरी की पत्नी सुनीता देवी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया । जिसकी चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में कराया गया है ।दोनों पक्षो में एक दूसरे के विरुद्ध थाना में लिखित शिकायत किया है । पुलिस ने उभय पक्ष के द्वारा प्राप्त आवेदन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दिया है।

- Advertisement -
Header ads

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article