मोदी चुने गए एनडीए संसदीय दल के नेता, रविवार को लेंगे शपथ

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद एनडीए संसदीय दल की बैठक पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित की गई। संसदीय दल की बैठक में एनडीए के सभी नवनिर्वाचित सांसद उपस्थित रहे। सेंट्रल हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद सभी सांसदों ने उठ कर उनका अभिवादन किया और मोदी मोदी के नारे लगाए।

- Sponsored Ads-

बैठक के शुरुआत में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुनने का प्रस्ताव दिया जिसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी के साथ ही टीडीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य घटक दलों के नेता ने अपना समर्थन दिया।

एनडीए के घटक दल के नेताओं के नरेंद्र मोदी को संसदीय दल के नेता बनने के प्रस्ताव पर समर्थन के साथ ही सेंट्रल हॉल तालियों की गरगराहट से गूंज उठा। बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनडीए के घटक दलों में टीडीपी और जदयू सबसे बड़ा घटक दल है और इस वजह से संसदीय दल की बैठक में दोनों ही दल के नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर जगह दी गई।

Share This Article