जवान व्यक्ति के कमर में दर्द होना अच्छी बात नहीं है उनका भी बोरिया बिस्तर बंधाने वाला है – मंत्री प्रेम कुमार

DNB BHARAT DESK

 

आरजेडी प्रचार कर रहा है मुख्यमंत्री का चुनाव है,  तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने वाले हैं इसलिए लालटेन पर वोट देना है

डीएनबी भारत डेस्क

सासाराम लोकसभा क्षेत्र में 1 जून को आखिरी चरण में मतदान होना है ऐसे में सभी पार्टी चाहे वह इंडिया एलाइंस हो या फिर एनडीए गठबंधन हो लगातार अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं भी कर रहे हैं।

- Sponsored Ads-

जवान व्यक्ति के कमर में दर्द होना अच्छी बात नहीं है उनका भी बोरिया बिस्तर बंधाने वाला है - मंत्री प्रेम कुमार 2इसी दौरान मंगलवार को बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री,पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रेम कुमार कैमूर जिले के भभुआ विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि छह चरणों के चुनाव में ही हम सरकार बना चुके हैं सातवें चरण में भी भारी बहुमत से हम सीट जीत रहे हैं।

जवान व्यक्ति के कमर में दर्द होना अच्छी बात नहीं है उनका भी बोरिया बिस्तर बंधाने वाला है - मंत्री प्रेम कुमार 3उन्होंने कहा कि जब हमने कहा यह मुख्यमंत्री का चुनाव नहीं बल्कि प्रधानमंत्री का है तो लोगों ने रिलाइज किया कि हमसे बहुत बड़ी भूल हो रही थी मोदी जी ने हमें मुफ्त राशन दिया है इलाज के लिए व्यवस्था दिए हैं हम मोदी जी वोट देंगे।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article