डीआईजी ने वीरपुर थाना का किया निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

डीआजी मोहम्मद जमा रशीद के द्वारा सोमवार को देर शम में वीरपुर थाना का अवलोकन किया गया । इस दौरान उन्होंने विभिन्न पंजीओं का अवलोकन भी किए। उन्होंने कहा कि वीरपुर थाना का अवलोकन किया गया है। इस दौरान मडर केस से संबंधित विभिन्न मामलों में गिरफ्फतारी और उस में प्रगति से संबंधित निर्देश दिए गए हैं।

- Sponsored Ads-

डीआईजी ने वीरपुर थाना का किया निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश 2कुछ मामलों में विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार करने के भी आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त  हत्या,लूट, फिरौती, दुष्कर्म,डकैती जैसे गंभीर मामलों समेत लंबित मामलोन में प्रगति थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के भौगोलिक स्थिति और किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी किए । इसके लिए भी आवश्यक निर्देश  पदाधिकारियों को दिए हैं।

डीआईजी ने वीरपुर थाना का किया निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश 3मौके पर एसपी मनीष कुमार,सदर डीएसपी भास्कर रंजन समेत वीरपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार के अलावे पुलिस पदाधिकारी दया शंकर राम, विरेन्द्र कुमार,मदन कुमार के अतिरिक्त थाना के सभी पदस्थापित पुलिस बल चौकीदार,दफादार और ग्राम रक्षा दल के सदस्य मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article