नालंदा में राजद को बड़ा झटका,जिला सचिव सत्येंद्र पासवान ने छोड़ी पार्टी, थामा जन सुराज का हाथ

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

नालंदा जिले की सियासत में हलचल तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव से पहले नालंदा में राजद को एक बड़ा झटका देते हुए पार्टी के जिला सचिव सत्येंद्र पासवान ने राजद से इस्तीफा दे दिया है। वे पिछले 17 वर्षों से राजद से जुड़े रहे और संगठन के विभिन्न कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।

नालंदा में राजद को बड़ा झटका,जिला सचिव सत्येंद्र पासवान ने छोड़ी पार्टी, थामा जन सुराज का हाथ 2बताया जा रहा है कि पार्टी की कार्यशैली और अंदरूनी राजनीति से नाराज होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। सतेंद्र पासवान ने बताया कि दलित होने के कारण पार्टी में इनकी अनदेखी सीधा रही थी। सत्येंद्र पासवान ने अब प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया है।

नालंदा में राजद को बड़ा झटका,जिला सचिव सत्येंद्र पासवान ने छोड़ी पार्टी, थामा जन सुराज का हाथ 3उनके इस फैसले को आगामी चुनावी समीकरणों पर प्रभावी माना जा रहा है। सत्येंद्र पासवान का जन सुराज में शामिल होना स्थानीय स्तर पर पार्टी को मजबूत कर सकता है, वहीं राजद के लिए यह एक बड़ी क्षति मानी जा रही है।

Share This Article