वोट बहिष्कार की सुचना मिलने पर प्रशासन ने ग्रामीणों से सूझ बूझ से काम लेने का किया अपील

DNB Bharat Desk

 

ग्रामीणों की जायज मांगे होगी पूरी, चुनाव के दौरान मतदाताओं को भड़काने वाले लोगो पर होगी सख्त कारवाई

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और लोगों को अपने मतदान का सही सही उपयोग करने के लेकर लगातार जागरूकता अभियान जलाकर लोगों को जागरुक कर रही है।ताकि चुनाव के दिन मतदाता बेहिचक अपनी मतों का प्रयोग कर एक मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के भागीदारी बने।

- Sponsored Ads-

वोट बहिष्कार की सुचना मिलने पर प्रशासन ने ग्रामीणों से सूझ बूझ से काम लेने का किया अपील 2लेकिन पिछले कुछ दिनों से नालंदा जिले में कई ऐसे इलाके हैं जहां सड़क, पुल नहीं बनने के कारण ग्रामीण अभी से ही वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जिन इलाकों से वोट बहिष्कार करने की सूचना मिल रही है। उन इलाकों में जिला प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को उनके मतों के महत्व के बारे में बताया जा रहा है।

वोट बहिष्कार की सुचना मिलने पर प्रशासन ने ग्रामीणों से सूझ बूझ से काम लेने का किया अपील 3जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि कुछ इलाकों में राजनीतिक स्टंट के तहत ग्रामीणों को बहकाया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीण वोट बहिष्कार की बात कर रहे हैं। ग्रामीणों की जो भी जायज मांगे हैं उसे अवश्य पूरा किया जा रहा है। अगर कोई ग्रामीणों को भड़काने की कोशिश कर रहा है तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article