दवा लेने बाजार जा रही महिला की गिर कर मौत, पुलिस लू से जता रही मौत की आशंका

DNB Bharat Desk

 

मानपुर थाना इलाके के लालूनगर गांव की घटना

डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-मानपुर थाना क्षेत्र इलाके के लालू नगर गांव में लू लगने से एक महिला की मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के परजनों ने बताया कि बीना देवी अपने घर से चिलचिलाती धूप में दवा लेने के लिए निकली थी। इसी दौरान लालू नगर गांव के पास प्रचंड धूप होने के कारण महिला बेहोश होकर गिर गई।

दवा लेने बाजार जा रही महिला की गिर कर मौत, पुलिस लू से जता रही मौत की आशंका 2स्थानीय लोगों के द्वारा जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो चिकित्सकों ने महिला को मृत्यु घोषित कर दिया। परिजनों ने महिला के मौत के पीछे लू लगने की बात कह रहे हैं।आपको बता दे की नालंदा जिले में शुक्रवार का दिन काफी गर्म रहा प्रचंड गर्मी होने के कारण सड़कों पर लोग काम ही नजर आए।

- Sponsored Ads-

दवा लेने बाजार जा रही महिला की गिर कर मौत, पुलिस लू से जता रही मौत की आशंका 3वही मानपुर थानाध्यक्ष ने कहां की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के असली कारणों का पता चल पाएगा। थाना अध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा लू लगने की बात कही जा रही है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article