पटना में जेडीयू के युवा नेता की गोली मारकर हत्या मामले में नालंदा सांसद ने जताया दुःख, कहा अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बीती रात पटना में जद(यू) युवा नेता सौरभ कुमार को अज्ञात हमलावरो ने गोली मारकर हत्या कर दी। जैसे ही जद(यू) युवा नेता की हत्या की खबर आई वैसे ही राजनीतिक गलियारों में इस घटना ने राजनीतिक तुल पकड़ लिया है।सभी विपक्षी पार्टियां चुनाव के मद्देनजर सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।

- Sponsored Ads-

एनडीए प्रत्याशी सह नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटना होना हत्या होना ये दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के राज्य में कोई भी अपराधी बच नहीं सकता है।

पटना में जेडीयू के युवा नेता की गोली मारकर हत्या मामले में नालंदा सांसद ने जताया दुःख, कहा अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा 2उन्होंने कहा कि पुलिस बहुत जल्द हत्या के कारणो एवं हत्या में शामिल उन अपराधियों को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर सजा दी जाएगी। क्योंकि नीतीश कुमार कि सुशासन की सरकार में कोई भी अपराधी अगर पाताल में भी छिपा हो तो उसे हमारी सरकार ढूंढ कर कड़ी से कड़ी सजा देने का काम करेगी।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article