डीएनबी भारत डेस्क
बिहार की चार लोकसभा सीटों पर आज सुबह से मतदान जारी है। मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं। इस बीच एक बजे तक में जमुई में 34.25 प्रतिशत, गया में 30.40 प्रतिशत, औरंगाबाद में 29.60 प्रतिशत, और नवादा में 27.23 प्रतिशत मतदान हुआ है। जमुई में सुबह से ही मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक है, और मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं। कुछ मतदान केंद्रों को छोड़ कर अगर हम बात करें तो बिहार के सभी चार लोकसभा सीटों के मतदान केंद्रों पर सुबह से लोगों का तांता मतदान के लिए लगा हुआ है।
मतदाता सुबह 7 बजे से ही पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं। मतदान के बीच इंडिया और एनडीए दोनों ही गठबंधन अपनी जीत का दावा कर रहा है। एक तरफ तेजस्वी यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार से लोग गुस्से में हैं और वे पुरे विश्वास के साथ कह रहे हैं कि चारों लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की जीत तय तो दूसरी तरफ एनडीए के सभी नेता भी कह रहे हैं कि इंडिया गठबंधन बिहार में जीरो सीट पर आउट हो जाएगी। बता दें कि जमुई सीट से लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती पहली बार चुनाव मैदान में हैं तो उनका सीधा टक्कर है राजद की अर्चना रविदास से।