बेगूसराय से जो उम्मीदवार सीपीआई से हैं वह टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं, उससे बच के रहना है – गिरिराज सिंह

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की प्रखंड स्तरीय बैठक शुक्रवार को बलिया पटेल चौक स्थित विवेक विहार के सभागार में आयोजित की गई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के मंत्री बेगूसराय के सांसद भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह मौजूद थे। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा है के जो उम्मीदवार सी पी आई से हैं वह टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं । उससे बच के रहना है। उन लोगों ने बेगूसराय की कितनी मां बेटी बहन को विधवा कर चुके हैं।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय से जो उम्मीदवार सीपीआई से हैं वह टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं, उससे बच के रहना है - गिरिराज सिंह 2वह जिस गठबंधन से आते हैं। उस गठबंधन में परिवारवाद चलता है। उन्होंने कहा कि  हमारे ऊपर हिंदू मुस्लिम का आरोप लगाया जाता है। मैं सबको साथ लेकर चलता हूं । बावजूद इसके अगर हमारे हिंदुओं पर कोई  आंच आएगा तो हम हिंदू के साथ खड़े रहेंगे । 5 साल के अंदर में कोई गलती हुई होगी तो हमें माफ कर देंगे । और नरेंद्र मोदी को फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए आप कमल का बटन दबाए। साथ ही बूथ स्तर पर 30 सदस्य कमेटी भी गठन करें।

बेगूसराय से जो उम्मीदवार सीपीआई से हैं वह टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं, उससे बच के रहना है - गिरिराज सिंह 3उस कमेटी का नाम पन्ना कमेटी है। नरेंद्र मोदी का 10 साल के कार्यकाल को  गिनाते हुए  गिरिराज सिंह  ने कहा के गरीबों के लिए उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस चूल्हा, शौचालय, आवास योजना ,घर-घर बिजली कनेक्शन, सड़क , आयुष्मान कार्ड सहित कई योजनाओं से लोगों को लाभ पहुंचाया गया। देश में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार ने विकास की गंगा भाई है । नरेंद्र मोदी की योजना में हिंदू और मुसलमान सभी को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि हमें देशद्रोहियों का वोट नहीं चाहिए। देशभक्ति का वोट चाहिए। नरेंद्र मोदी का नारा है सबका साथ सबका विकास और सब का प्रयास।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article