आज टुकड़े-टुकड़े गैंग का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग एनडीए के विरुद्ध चुनाव में बेगूसराय सीट से खड़े हैं – लोक सभा प्रत्याशी गिरिराज सिंह
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एनडीए के द्वारा आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर चुनावी शंखनाद किया गया तथा इस मौके पर मोदी संग अपन बिहार गाने को भी लॉन्च किया गया। इस मौके पर एनडीए के सभी घटक दल के नेता मौजूद रहे । भाजपा बेगूसराय की चुनाव प्रभारी प्रीति ने कहा कि इस बार 400 पार का नारा दिया गया है तथा यही संकल्प के साथ लक्ष्य भी रखा गया है ।
हमारे कार्यकर्ता बूथों तक संपर्क में जुटे हुए हैं और बीजेपी बिहार की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इसके लिए शीर्ष नेतृत्व से लेकर जिला स्तरीय नेतृत्व एवं एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह कमर कस ली है एवं अभियान में जुट गए हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज टुकड़े-टुकड़े गैंग का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग एनडीए के विरुद्ध चुनाव में बेगूसराय सीट से खड़े हैं लेकिन जनता का जुड़ाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हो चुका है।
और बिहार की सभी सीटों पर चाहे चेहरा जिसका भी हो लेकिन उम्मीदवारी नरेंद्र मोदी की ही मानी जा रही है। उन्होंने 2005 से पहले के समय को याद करते हुए कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जो आज बेगूसराय में अपना उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर रही है उसने ही फर्टिलाइजर रिफाइनरी जैसे संस्थानों को बंद करवाने का भर्षक प्रयास किया था और श्री वाबू के सपनों को कुचलने का प्रयास किया था।
लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने सभी उद्योग धंधे को पुनर्जीवित किया और आज बेगूसराय में ही 50000 करोड़ से अधिक की योजनाओं पर काम चल रहा है । जहां तक चुनाव की बात है तो चुनाव नेता नहीं कार्य करता लड़ते हैं और सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल हाय है और चुनाव जीतने में कोई भी संदेह नहीं है । इस मौके पर एनडीए के सभी घटक दलों के साथ-साथ भाजपा के अन्य नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।
डीएनबी भारत डेस्क