नालंदा:अंतर जिला तरकटवा चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 30 बंडल बिजली की तार,तीन हथियार,7 कारतूस,तीन कटर,10 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद,आठ अभियुक्त गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

नालंदा जिले के भेंडा गांव में की कारवाई

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-पिछले 14 मार्च को रहुई थाना क्षेत्र इलाके के खिरौना गांव के पास अज्ञात चोरों के द्वारा बिजली के खंभे पर लगे 3 किलोमीटर इलेक्ट्रिक तार को काट लिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अंतरजिला तर कटवा चोर गिरोह का उद्भेदन किया है।

नालंदा:अंतर जिला तरकटवा चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 30 बंडल बिजली की तार,तीन हथियार,7 कारतूस,तीन कटर,10 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद,आठ अभियुक्त गिरफ्तार 2उक्त बातों की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी नरुल हक ने बताया कि रहुई, बिंद, सरमेरा थाना पुलिस की टीम ने बेगूसराय जिले के खम्हरा गांव में छापेमारी करते हुए इस घटना में शामिल पिकअप वैन चालक मिथलेश कुमार को तीस बंडल बिजली के तार के साथ गिरफ्तार किया। जिसके निशानदेही पर भेंडा मोड़ के पास कार्रवाई करते हुए 10 पुड़िया ब्राउन शुगर, तीन देशी पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस ,तीन कटर, छह मोबाइल बरामद किया। वही इस घटना में शामिल 8 अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी हुई है।

- Sponsored Ads-

नालंदा:अंतर जिला तरकटवा चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 30 बंडल बिजली की तार,तीन हथियार,7 कारतूस,तीन कटर,10 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद,आठ अभियुक्त गिरफ्तार 3सदर डीएसपी ने बताया कि यह एक अंतर जिला संगठित गिरोह है जिसका सरगना अमित कुमार है। जो बेगूसराय का रहने वाला है। इनके द्वारा रात में नशा करके बिजली की तार को काटकर दूसरे जिले में बेचने का काम करते हैं।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article