मजदूरों का शोषण एवं दोहन अब किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा – सुनील कुमार

 

बरौनी ताप विद्युत श्रमिक संघ के तत्वाधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभिन्न मांगों के समर्थन में संघर्ष के तीसरे चरण के तहत बरौनी एनटीपीसी के मुख्य द्वार पर हड़ताल किया गया

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी ताप विद्युत श्रमिक संघ के तत्वाधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभिन्न मांगों के समर्थन में संघर्ष के तीसरे चरण के तहत बरौनी एनटीपीसी के मुख्य द्वार पर हड़ताल किया गया ज्ञात हो कि पत्रांक 377/ 2024 के आलोक में बरौनी ताप विद्युत श्रमिक संघ के माध्यम से एनटीपीसी बरौनी प्रबंधन तथा जिला प्रशासनिक अधिकारियों को भी मजदूरों के विभिन्न मांगों की समर्थन में मांग पत्र सौंपा गया था

Midlle News Content

इसके साथ ही संघ द्वारा मजदूरों के शोषण एवं दोहन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा की गई थी।इसी कड़ी में 13 फरवरी 2024 को बरौनी एनटीपीसी के मुख्य द्वार पर एक गेट मीटिंग का आयोजन,18 फरवरी 2024 को भ्रष्ट अधिकारियों का पुतला दहन तथा तीसरे चरण में मजदूरों का हड़ताल करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था इसी के तहत आज बरौनी एनटीपीसी के मुख्य द्वार पर मजदूरों के द्वारा हड़ताल का आयोजन सुबह से लेकर अपराहन 4 pm संध्या तक चला। इस क्रम में चकिया थाना अध्यक्ष एन के चौधरी तथा बरौनी एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से अर्नब मुखर्जी,

मयंक गुप्ता और HOD सरोज कुमार के हस्तक्षेप के उपरांत संघ के द्वारा पदाधिकारी के साथ लिखित समझौता हुआ और कुछ मांग तीन दिनों में पूरी होने की बात कही गई तथा सभी शेष 17 सूत्री मांगों को 10 मार्च तक हर हाल में समाधान करने का लिखित आश्वासन दिया गया उसमें प्रमुख रूप से मजदूरों के साथ नाजायज रुपया हर महीना वसूल नहीं करना, पे स्लिप ESI कार्ड का अति शीघ्र वितरण करना तथा बार-बार अनावश्यक नोटिस कर मजदूरों को प्रताड़ित नहीं करने पर प्रबंधन के द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बरौनी ताप विद्युत श्रमिक संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार ने हड़ताल में शामिल सभी कर्मियों तथा मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि अब शोषण एवं दोहन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी हम सब मजदूर की एकता के बल पर ही शोषण करने वाली सभी शक्तियों को नाकाम कर सकते हैं।इसके लिए हमें गोलबंद होना होगा तभी पूरे जिले के श्रमिकों को शोषण मुक्त बनाने में कामयाब हो सकेंगें।

इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष लालधारी राय, कुलेश्वर निषाद, जयनंदन निषाद, ललित कुमार, केशव कुमार, विलास यादव, भवन निर्माण मजदूर संघ के मीडिया प्रभारी अभिषेक भारद्वाज जिला उपाध्यक्ष निरंजन कुमार, भारतीय मजदूर संघ के पूर्व संगठन मंत्री डॉ कैलाश प्रसाद पोद्दार संघ के रामबाबू तांती, सौरभ कुमार, रामशरण सिंह तथा कारी सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

बेगूसराय सिमरिया से कृष्ण मुरारी की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -