समस्तीपुर: नाबालिग को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मिडिया पर किया वायरल

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर प्रखंड कार्यालय जितवारपुर के पीछे का है। वीडियो में मार रहा लड़का जितवारपुर चौथ के सीता राम राय का पुत्र अमन कुमार बताया गया है।

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक लड़का बेरहमी से एक किशोर के साथ बेल्ट से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नाबालिग किशोर को वह बुरी तरह पीट रहा हैं।

- Sponsored Ads-

जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो समस्तीपुर प्रखंड कार्यालय जितवारपुर के पीछे का है। वीडियो में मार रहा लड़का जितवारपुर चौथ के सीता राम राय का पुत्र अमन कुमार बताया गया है। वहीं मार खा रहा लड़का भी जितवारपुर चौथ के ही महेश पासवान का पुत्र है। मारपीट का यह सारा घटनाक्रम मोबाईल में रिकार्ड कर इसे अमन कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया है बहरहाल अमन के इंस्टाग्राम आइडी को जब समस्तीपुर D N B bharat के संवाददाता अफ़रोज़ आलम ने चेक किया तो उस आइडी पर पहले से भी आधा दर्जन वीडियो अन्य लड़को के साथ बेरहमी से मारपीट करने और लड़को को पकड़कर उठक-बैठक कराने का वीडियो अपलोड है।

समस्तीपुर: नाबालिग को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मिडिया पर किया वायरल 2उस आईडी पर अधिकतर मारपीट का वीडियो प्रखंड कार्यालय के पीछे का ही दिखाई दे रहा है।स्थानीय लोगों का बताना है की प्रखंड कार्यालय के पीछे कुछ असामाजिक तत्वों का अड्डा है जो वहां हमेशा नशापान करते हैं व किसी-किसी को पकड़कर यहां लाकर उसके साथ मारपीट भी करते हैं। इसको लेकर पीड़ित नाबालिग की मां ने एससी/एसटी थाने में लिखित रूप से शिकायत दर्ज की है। बहरहाल समस्तीपुर पुलिस क्या कुछ कारवाई करती है यह देखने वाली बात होगी।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article