घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मुजफ्फरनगर की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बकरी चराने के मामूली विवाद को लेकर पड़ोसी दबंगों ने मां पुत्री की जमकर पिटाई कर दी। जिसने मां और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है ।
घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मुजफ्फरनगर की है। पीड़ित की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मुजफ्फरनगर निवासी विवेका देवी एवं काजल कुमारी के रूप में की गई है। पीड़ित पक्ष ने परोस के ही रहने वाले रुदल राय ,, सुदल राय एवं उनके परिवार के सदस्यों पर लाठी डंडे एवं लोहे के सरिया से पिटाई का आरोप लगाया है ।
काजल कुमारी एवं विवेका देवी ने बताया कि बीते शाम उनकी बकरी चरते चरते रास्ते पर चली गई और इसी बात को लेकर रुदल रहा एवं सुदल राय ने पहले गाली गलोज करना शुरू कर दिया और जब विवेका देवी ने गाली गलौज का विरोध किया तो सभी लोग एकजुट कर होकर पहुंचे और लाठी डंडे से मां पुत्री की पिटाई शुरू कर दी जिसमें मां और पुत्री दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।
सर्वप्रथम घायलों को बलिया पीएच सी में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल सदर अस्पताल में दोनों मां पुत्री का इलाज चल रहा है । प्रीत पक्ष के द्वारा शाहेब पुर कमाल थाने को लिखित रूप से आरोपियों के विरुद्ध आवेदन दी गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क