नालंदा: ट्रेन आने के वक्त रहुई थाना क्षेत्र के सोहसराय हाल्ट पर लगता है भीषण जाम, कभी हो सकता है बड़ा हादसा

DNB Bharat Desk

 

राहगीरों ने सोहसराय हाल्ट पर किया ओवर ब्रिज बनाने की मांग

डीएनबी भारत डेस्क

इन दिनों रहुई थाना क्षेत्र इलाके के सोहसराय हाल्ट पर जाम की समस्या से राजगीर काफी परेशान है। वैसे तो यह परेशानी पूरे बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी में है। दरअसल जाम की समस्या से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन के द्वारा पचासा चौक से सोहसराय हाल्ट होते हुए नकटपूरा तक बाईपास का निर्माण कराया गया था ताकि जाम की समस्या से राहगीरों को निजात मिल सके

- Sponsored Ads-

नालंदा: ट्रेन आने के वक्त रहुई थाना क्षेत्र के सोहसराय हाल्ट पर लगता है भीषण जाम, कभी हो सकता है बड़ा हादसा 2लेकिन सोहसराय के पास ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण ट्रेन आने के वक्त भीषण जाम लगता है।जिससे राहगीर परेशान होते है। सोहसराय हाल्ट पर तैनात गेटमैन विवेक पासवान ने बताया कि रोजाना ट्रेन आने के वक्त यहां जाम की समस्या उत्पन्न होती है गेटमैंन ने बताया कि जाम के कारण 10 से 15 मिनट गेट लगाने में समय लग जाता है। लोग आपाधापी करने में लग जाते हैं।

नालंदा: ट्रेन आने के वक्त रहुई थाना क्षेत्र के सोहसराय हाल्ट पर लगता है भीषण जाम, कभी हो सकता है बड़ा हादसा 3जिसे हमेशा कोई ना कोई बड़ा घटना का डर बना रहता है। क्योंकि ट्रेन आने के वक्त रेल की पटरी पर भी जाम लग जाता है जिससे गेटमैन को रेलवे फाटक लगाने में काफी परेशानी होती है। वही राहगीर राजकुमार पंडित ने इस सोहसराय हाल्ट पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की है ताकि जाम की समस्या को दूर किया जा सके।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article