बारात के बीच फायरिंग और तोड़फोड़: व्यवसायी ने दो पर जानलेवा हमले का आरोप, पुलिस को सौंपा आवेदन

DNB Bharat Desk

भगवानपुर| तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल निवासी 26 वर्षीय विकास कुमार ने भगवानपुर थाना में आवेदन देकर दो आरोपियों पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने और गाड़ी तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना गुरुवार 27 नवंबर की रात लगभग 9:55 बजे बनवारीपुर राजेंद्र चौक पर हुई, जब शिकायतकर्ता अपनी मारूति XL-6 (BR09 AP 6349) से लखनपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

- Sponsored Ads-

पीड़ित के अनुसार, वह बारात गुजरने के कारण अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर रहे थे तभी अतरूआ निवासी राज कुमार साह तथा बनवारीपुर निवासी अजय साह करीब 10 अज्ञात लोगों के साथ लोहे के रॉड और हथियार लेकर उनकी गाड़ी के पास पहुँच गए। आरोप है कि राज कुमार साह ने साथियों को जान से मारने का आदेश दिया और इसके बाद अजय साह ने गाड़ी का गेट खोलने की कोशिश की, लेकिन लॉक होने के कारण सफल नहीं हो सके। इसके बाद सभी ने रॉड और ईंट से कार को तोड़ना शुरू कर दिया।

शिकायत में कहा गया है कि इसी दौरान राज कुमार साह ने गोली चलानी शुरू कर दी, जिससे बारात में भगदड़ मच गई। फायरिंग की आवाज सुनकर पास में मौजूद पीड़ित के नाना लक्ष्मी प्रसाद चौरसिया सहित कई लोग मौके पर पहुँचे। तब पीड़ित ने गाड़ी आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन दोनों मुख्य आरोपी लगातार फायरिंग करते रहे।पीड़ित के अनुसार, पूरी घटना पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

बारात के बीच फायरिंग और तोड़फोड़: व्यवसायी ने दो पर जानलेवा हमले का आरोप, पुलिस को सौंपा आवेदन 2घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल से गोली का अग्रभाग बरामद भी किया।विकास कुमार ने यह भी आरोप लगाया है कि लगभग एक सप्ताह पहले दोनों आरोपियों ने उनसे पाँच लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी, और पैसे नहीं देने पर उनकी हत्या की नीयत से यह हमला किया गया।पीड़ित ने भगवानपुर थानाध्यक्ष से आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Share This Article