बेखौफ दिनदहाड़े अपराधियों ने मुजफ्फरपुर आईसीआईसीआई बैंक से 15 लाख रूपये लूट की घटना को दिया अंजाम

DNB Bharat
डी एन बी भारत डेस्क

बिहार में बेखौफ अपराधी हर दिन गोलीबारी, हत्या, लूट, छिनतई, चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन लाचार है और अपराधी मनोनकुल अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं। आम-आवाम और व्रव्यवसायियों में दहशत का महौल बढ़ता जा रहा है। राज्य सरकार और राज्य प्रशासन अगर अपराध नियंत्रण को सख्त कदम नहीं उठाती हे तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है। अपराध का ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आ रहा है जहां अपराधियों ने थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर हथियार के बल पर दिनदहाड़े आईसीआईसीआई बैंक से लगभग 15 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये।

मामला मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरसही की है जहां तीन की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने बेखौफ लूट की घटना के अंजाम दिया। घटना के बाद सदर डीएसपी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटे हैं। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि घटना में बड़ी रकम की लूट की थी योजना लेकिन बैंक कर्मियों की सूझबूझ से बड़ी रकम की लूट से बचा जा सका।

- Sponsored Ads-
Share This Article