मृतक कैदी की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा गांव के रहने वाले अभिनव कुमार के रूप में की गई है ।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी की आज अचानक अहले सुबह मौत हो गई। मृतक कैदी की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा गांव के रहने वाले अभिनव कुमार के रूप में की गई है ।
अभिनव कुमार हत्या के एक मामले में अगस्त 2022 से ही मंडल कारा बेगूसराय में बंद था । बताया जा रहा है कि आज अभिनव कुमार की तबीयत एकाएक बिगड़ने लगी उसके बाद मंडल कारा प्रशासन ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गई।
फिलहाल जेल प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है । बताया जा रहा है कि अगस्त 2022 में ही मंसूरचक थाने की पुलिस ने पूर्व में हुए एक हत्या के मामले में अभिनव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
डीएनबी भारत डेस्क