49 वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप बालक बालिका वर्ग में रीया, आरती, राहुल और कोच में श्वेता कुमारी का चयन

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

हैदराबाद में एमोचयोर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आगामी एक से चार फरवरी तक आयोजित होने वाले 49 वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप बालक बालिका वर्ग में बिहार राज्य कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा गठित बिहार जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में बिहार जूनियर बालक वर्ग कबड्डी टीम में बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के खिलाड़ी बीहट वार्ड नम्बर -21 निवासी रामसेवक सिंह का पुत्र राहुल कुमार का चयन किया गया है।

- Sponsored Ads-

जबकि जूनियर नेशनल बालिका कबड्डी टीम में बीहट जागीर टोला वार्ड – 29 निवासी सिकंदर सिंह की पुत्री रिया कुमारी को बिहार जूनियर बालिका टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि टीम में बेगूसराय जिला कबड्डी संघ की खिलाड़ी बीहट इब्राहिमपुर टोला वार्ड – 31 निवासी संजय पोद्दार की पुत्री आरती कुमारी एवं बीहट इब्राहिमपुर टोला निवासी शंभू सिंह की पुत्री श्वेता कुमारी को बालिका टीम कोच बनाया गया है।

49 वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप बालक बालिका वर्ग में रीया, आरती, राहुल और कोच में श्वेता कुमारी का चयन 2वहीं बिहार जूनियर नेशनल बालक बालिका कबड्डी टीम में बीहट के तीन खिलाड़ी एवं कोच के चयन पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के संरक्षक उपेन्द्र प्रसाद सिंह, चैयरमेन श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, सचिव सरोज कुमार, उपाध्यक्ष राजेश कुमार टूना, सुनील कुमार, संजय सिंह, परमानंद सिंह, राजकुमार सिंह राजू , कोषाध्यक्ष पवन कुमार, भवेश कुमार, नंदन कुमार, पुलकित कुमार, चन्द्रप्रकाश सिंह उर्फ लाल बाबू, राजीव कुमार, विपिन राज, डा कुंदन कुमार, रविशंकर, संतोष कुमार, अमरेश कुमार सहित अन्य खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।उक्त जानकारी बेगूसराय जिला कबड्डी संघ सचिव सरोज कुमार ने दी।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article