समस्तीपुर: ई-रिक्शा से जा रही एक महिला को बाइक सवार युवक ने गोली मारकर किया घायल, अस्पताल में चल रहा है इलाज

DNB Bharat Desk

 

चार की संख्या में सभी बदमाश थे, जिसमें से दो बदमाश बाइक पर और दो पैदल ही थे।

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर शहर के नगर थाना क्षेत्र के माल गोदाम चौक के पास ई-रिक्शा से जा रही है एक महिला को बाइक सवार कुछ युवकों ने ई-रिक्शा रोककर गोली मार दी। गोली महिला के दाहिने हाथ में लगी है। गोली मारने वाला महिला का ममेरा भाई ही बताया जा रहा है। बताया जाता है कि चार की संख्या में सभी बदमाश थे, जिसमें से दो बदमाश बाइक पर और दो पैदल ही थे। घटना को अंजाम देने के बाद सभी जितवारपुर की ओर फरार हो गए।

- Sponsored Ads-

महिला की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के नागरबस्ती गांव के मोहम्मद कौशीम की पत्नी समीना खातून के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बताया जाता है कि जख्मी महिला के रिश्तेदार का घर जितवारपुर बिशनपुर में है। पिछले दिनों उसके समाधि का निधन हो गया था। उन्ही के अंतिम संस्कार में वह शामिल होने के लिए बिशनपुर आई थी। महिला का मायका केवस निजामत गांव में है।

समस्तीपुर: ई-रिक्शा से जा रही एक महिला को बाइक सवार युवक ने गोली मारकर किया घायल, अस्पताल में चल रहा है इलाज 2जहां उसके अपने में ममेरे भाई से करीब 13 धुर जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। महिला ने बताया कि इस विवाद को लेकर जब वह वापस नागरबस्ती जाने के लिए ई-रिक्शा से लौट रही थी। इसी दौरान मालगोदाम चौक पर बाइक से आए उसके रिश्ते का ममेरा भाई ने उससे बहस करते हुए गोली मार दी।हाथ से रोकने के कारण गोली छिटकककर उसके हाथ में लग गई। घटना को अंजाम देने के बाद उसका ममेरा भाई अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गया।

समस्तीपुर: ई-रिक्शा से जा रही एक महिला को बाइक सवार युवक ने गोली मारकर किया घायल, अस्पताल में चल रहा है इलाज 3हल्ला होने पर जुटे आसपास के लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। चिकित्सक का बताना है की महिला के दाएं हाथ में गोली फांसी हुई है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article