नालंदा में विधानसभा चुनाव से एक साल पूर्व जेडीयू नेता मनोज तांती ने खुद को एनडीए का किया भावी प्रत्याशी घोषित, पार्टी ने लिया संज्ञान, मांगा स्पष्टीकरण

DNB Bharat Desk

 

 

चुनाव को लेकर जदयू में अभी से ही खींचतान होना शुरू 

डीएनबी भारत डेस्क

भले ही बिहार में विधानसभा चुनाव को 1 साल बच्चे हैं लेकिन नालंदा जिले में अभी से ही विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर हो सी मच गई है। चुनाव को लेकर जदयू में अभी से ही खींचतान होना शुरू भी हो गया है। इसी का जीता जागता उदाहरण मेयर प्रतिनिधि सह जदयू नेता मनोज तांती हैं

- Sponsored Ads-

नालंदा में विधानसभा चुनाव से एक साल पूर्व जेडीयू नेता मनोज तांती ने खुद को एनडीए का किया भावी प्रत्याशी घोषित, पार्टी ने लिया संज्ञान, मांगा स्पष्टीकरण 2 जिनके ऊपर विधानसभा चुनाव लड़ने का अभी सही कुमार कितना चढ़ गया है कि विधानसभा चुनाव से 1 साल पूर्व अपने आप को एनडीए का भावी प्रत्याशी घोषित कर लिया है। इतना ही नहीं जदयू नेता मनोज तांती के द्वारा लगातार बिहार शरीफ विधानसभा में प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लगातार मनोज तांती के द्वारा बिहार शरीफ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी से जुड़े पर्चा का वितरण किया जा रहा है।

नालंदा में विधानसभा चुनाव से एक साल पूर्व जेडीयू नेता मनोज तांती ने खुद को एनडीए का किया भावी प्रत्याशी घोषित, पार्टी ने लिया संज्ञान, मांगा स्पष्टीकरण 3इस पर्चे में सिर्फ पार्टी का निशान एवं भावी उम्मीदवार का नाम है बाकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं का कोई नामों निशान नहीं है। इस संबंध में पार्टी के प्रवक्ता धनंजय देव ने बताया कि पार्टी के किसी भी नेता को यह हक नहीं कि वह खुद को एनडीए का प्रत्याशी घोषित करें। हमारे यहां फिलहाल कोई भावी प्रत्याशी नहीं है।

नालंदा में विधानसभा चुनाव से एक साल पूर्व जेडीयू नेता मनोज तांती ने खुद को एनडीए का किया भावी प्रत्याशी घोषित, पार्टी ने लिया संज्ञान, मांगा स्पष्टीकरण 4हमारे यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय नेतृत्व उम्मीदवार घोषित करने के अधिकृत है। बिहार शरीफ विधानसभा में फिलहाल एनडीए के विधायक हैं।खुद को nda का प्रत्याशी घोषित करना दुर्भाग्यपूर्ण है वैसे नेताओं को इस तरह के अनैतिक कार्यों से बचना चाहिए।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article