डीएनबी भारत डेस्क
नव पदस्थापित वीरपुर सीडीपीओ नितेश कुमार ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र की सेविकाओं के साथ किसान भवन स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 40 पर बैठ किया। बैठक में गृह भ्रमण, विभिन्न पंज्जीयों का अध्यतन संधारण, बच्चों की उपस्थिति, केन्द्रों की साफ सफाई,वेहतर रख रखाव, प्रधानमंत्री मातृत्व उत्थान योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना समेत आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित अन्य गतिविधियों को सुचारू रूप से करते रहने के आवश्यक निर्देश दिए।
- Sponsored Ads-

मौके पर एल एस पुष्पा कुमारी, शारदा कुमारी,रंजू कुमारी,नुतन कुमारी समेत नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर, पर्रा पंचायत की सेकरौं सेविकाएं मौजूद थीं।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट