लंबित अनुदान एवं वेतनमान की मांग को लेकर वित्तरहित शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया कार्य

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर प्रखंड में वित्तरहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर 9 जनवरी मंगलवार को शिक्षकों एवं कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर वित्तरहित संस्थानों में कार्य करते हुए विरोध दिवस मनाया।

- Sponsored Ads-

लंबित अनुदान एवं वेतनमान की मांग को लेकर वित्तरहित शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया कार्य 2वित्तरहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी मोर्चा ने लंबित अनुदान एवं वेतनमान की मांग को लेकर संपूर्ण बिहार के वित्त रहित माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक एवं डिग्री कॉलेज के शिक्षकों एवं कर्मियों ने सरकार के खिलाफ प्रतिवाद किया।

लंबित अनुदान एवं वेतनमान की मांग को लेकर वित्तरहित शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया कार्य 3इसी क्रम में मंगलवार को एमआरडी इंटर कॉलेज मेघौल के शिक्षक एवं कर्मियों ने सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्य करते हुए विरोध दिवस मनाया।

लंबित अनुदान एवं वेतनमान की मांग को लेकर वित्तरहित शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया कार्य 4मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार चौधरी, शिक्षक प्रतिनिधि प्रोफेसर बृजनंदन यादव, प्रोफेसर पंकज कुमार, प्रोफेसर संजय कुमार, प्रोफेसर सरोज प्रसाद सिंह, प्रोफेसर मुन्नी कुमारी, प्रोफेसर विजय कुमार झा, प्रधान लिपिक राजेश कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मी कुंदन कुमार, मृत्युंजय कुमार, सरोज महतो, राजेंद्र झा, अरविंद शर्मा, सुधीर सिंह समेत सभी शिक्षक तथा कर्मी मौजूद थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

 

Share This Article