बेगूसराय के बछवाड़ा में कृषि पदाधिकारी ने खाद विक्रेताओं के साथ की बैठक

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के बछवाड़ा खाद की किल्लत को देखते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी दयानंद सिंह कि अध्यक्षता में प्रखंड के सभी खुदरा खाद विक्रेताओ की बैठक किसान भवन बछवाड़ा में मंगलवार को किया गया  बैठक के दौरान अनुमंडल कृषि पदाधिकारी तेघड़ा घर्मेन्द्र कुमार व बछवाड़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष शशिशेखर राय मौजूद थे। बैठक के दौरान कृषि पदाधिकारी ने खुदरा विक्रेताओ को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि किसानो को समय से युरिया व डीएपी खाद उपलब्ध हो और उचित मुल्य पर किसानो के बीच वितरण किया जाय। खाद वितरण के दौरान जिन खुदरा विक्रेताओ के खिलाफ किसानो के द्वारा शिकायत किया जाएगा उन्हे किसी कीमत पर बक्सा नही जाएगा।

- Sponsored Ads-

व्यापार मंडल के अध्यक्ष शशिशेखर राय ने कहा कि बिस्कोमान के अलावा खुदरा विक्रेताओं के पास खाद उपलब्ध है ऐसी स्थिति में किसानो के द्वारा शिकायत किया गया कि खुदरा विक्रेता दुकानदार खाद नही उपलब्ध करा रहे है। जबकि रवि फसल के लिए किसान खाद बीज उपलब्ध कराने में जुट गये है। ऐसी स्थिति में किसानो को उचित मुल्य पर खाद उपलब्ध कराना खुदरा विक्रेता व बिस्कोमान की जिम्मेवारी है। खाद उपलब्ध कराने में खुदरा बिक्रेताओं व बिस्कोमान को खाद उपलब्ध कराने में जो परेशानी होगी उसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

खुदरा विक्रताओ ने बारी बारी से अपनी अपनी समस्या को रखते हुए कहा कि डीलर के द्वारा ना तो उचित मुल्य पर खाद उपलब्ध कराया जाता है और ना ही समय पर खाद आवंटन किया जाता है साथ ही खाद के साथ कभी नैनो लिक्विड तो कभी जाइम लेना अनिवार्य कर दिया जाता है। ऐसी स्थिति में पदाधिकारी खुदरा विक्रेता को उचित मुल्य पर खाद उपलब्ध कराने की गारंटी करे। जिससे किसानो को समय से खाद उपलब्ध हो करा सके।

बछवाड़ा, बेगूसराय से डब्लू कुमार का रिपोर्ट

Share This Article