मां भगवती की कृपा से वासुदेव जी को भगवान श्री कृष्ण जी की पुनः प्राप्ति हुई – कथावाचक

बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत नींगा पंचायत के मिर्जापुर चांद गांव में श्री श्री 108 शिव शक्ति महायज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़।

बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत नींगा पंचायत के मिर्जापुर चांद गांव में श्री श्री 108 शिव शक्ति महायज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़।

डीएनबी भारत डेस्क 
बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत नींगा पंचायत के मिर्जापुर चांद गांव में श्री श्री 108 शिव शक्ति महायज्ञ स्थान रुद्रैकादिशिनीहवन पूर्वाह्न एवं चंडिका पाठ द्वारा हवन अपराह्न काल में आचार्य पंडित कृष्ण मोहन झा एवं सहयोगी पंडितों के द्वारा संपन्न श्री वृंदावन से आए हुए कथावाचक विकास पराशर जी के द्वारा श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा में स्यमन्तकमणि सत्राजित सुखदेव मुनि एवं ऋतवाक मुनि की कथा हुई।

Midlle News Content

उन्होंने कथा में कहा मां भगवती की कृपा से वासुदेव जी को भगवान श्री कृष्ण जी की पुनः प्राप्ति हुई। श्री राम जी को विजय की प्राप्ति हुई रास मंडली के द्वारा वासुदेव की विवाह कारागार वर्णन कंस चरित्र श्री कृष्ण जी का जन्म एवं जन्म उत्सव लीला का प्रदर्शन किया गया। वहीं समिति सदस्य चंद्रभूषण सिंह, विकास कुमार, निलेश कुमार, बिजेंद्र कुमार, पंकज चौरसिया, मनोहर सिंह, विनोद कुमार, संतोष कुमार, मंटू कुमार, सुनील सिंह, सन्नी कुमार, सत्यम कुमार सहित सभी ग्रामीण लोगों ने सुरक्षा एवं सेवा का समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने में सहायता की। तथा प्रशासन के द्वारा भी यज्ञ समिति को सहायता किया गया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -