जीडी कॉलेज बेगूसराय के प्राचार्य ने पूरा किया तीन वर्ष, एनएसयूआई ने कहा ‘बेमिसाल’

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने गणेशदत्त महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम अवधेश कुमार के कॉलेज में प्राचार्य पद पर पदस्थापन का तीसरा वर्षगांठ मनाया। इस अवसर पर सोमवार को संगठन के द्वारा चादर बुके और पुष्प देकर प्राचार्य का अभिनंदन किया गया। सम्मानित करते हुए कॉलेज अध्यक्ष राजा कुमार ने कहा कि कॉलेज प्राचार्य तीन साल से महाविद्यालय में अपना काफी योगदान दिया है।

छात्र, छात्राओं के बीच एक बेहतर पारिवारिक विचार बनाए रखे एनएसयूआई संगठन ऐसे प्राचार्य को अपने तहे दिल से अभिनंदन व स्वागत करती है। सचिव पवन कुमार उपाध्यक्ष आदित्य ने कहा जब से गणेशदत्त महाविद्यालय में वर्तमान प्राचार्य राम अवधेश जी का आगमन हुआ तब से कॉलेज में छात्र, छात्राओं के लिए प्राचार्य के द्वारा पढ़ाई लिखाई, प्रत्येक दिन महाविद्यालय में पेपर आना, कॉमन रूम, कॉलेज के पुस्तकालय में अच्छी किताबो का आना जर्जर बिल्डिंग सफाई, रंग-रोगन आदि सैकड़ों कार्य किए हैं।

- Sponsored Ads-

संगठन को ऐसे प्राचार्य पर सदा नाज रहेगी साथ ही उनकी उपलब्धि संगठन हमेशा याद रखेगी। अभिनंदन समारोह में उपस्थित कॉलेज के शिक्षा जगत के विख्याता व्रसर डॉ कामेश, डॉ‌ अंजनी, भौतिकी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ नौशाद आलम, एकाउंटेंट इब्राहिम, सन्नी उर्फ कोमल, कुमार, सलमान, शाकिर, समीर, फैजल, ऋषभ, अभिषेक, प्रिंस, किशन, अंकुश, गोलू कुमार, ऋषि, सचिन समेत अन्य छात्र उपस्थित थे।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार

Share This Article