खोदावंदपुर थाना परिसर में हुआ जनता दरबार का आयोजन

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

थाना परिसर में शनिवार को विभिन्न पंचायतों के भुमि विवाद सम्बंधित मामले को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया.जनता दरबार में नया एक भी आवेदन नहीं प्राप्त हुए.जबकि पुर्व से सात आवेदन लंबित था.वही आज एक मामला का निष्पादन हुआ व पिछला दो आवेदन का सुनवाई हुआ.

- Sponsored Ads-

जनता दरबार के दौरान अंचलाधिकारी अमरनाथ चौधरी.थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार.रंजीत कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर सी.आई कुमार रजनीश.अंचलाधिकारी के द्वारा दोनो पक्ष के लोगों से भुमि संम्बन्धित विवाद के कागजात जमा कराते हुए दोनो पक्ष के लोगो को अपना अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया.

खोदावंदपुर थाना परिसर में हुआ जनता दरबार का आयोजन 2दोनों पक्ष की बात सुनने के वाद अन्य सात आवेदन कर्ता आवेदक को भुमी संम्बन्धित साक्ष्य के साथ अगले शनिवार को उपस्थित होकर अपना अपना पक्ष रखने को कहा गया.मौके पर विभिन्न पंचायत के दर्जनों की संख्या में आवेदनकर्ता मौजूद थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article