डीएनबी भारत डेस्क
थाना परिसर में शनिवार को विभिन्न पंचायतों के भुमि विवाद सम्बंधित मामले को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया.जनता दरबार में नया एक भी आवेदन नहीं प्राप्त हुए.जबकि पुर्व से सात आवेदन लंबित था.वही आज एक मामला का निष्पादन हुआ व पिछला दो आवेदन का सुनवाई हुआ.

जनता दरबार के दौरान अंचलाधिकारी अमरनाथ चौधरी.थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार.रंजीत कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर सी.आई कुमार रजनीश.अंचलाधिकारी के द्वारा दोनो पक्ष के लोगों से भुमि संम्बन्धित विवाद के कागजात जमा कराते हुए दोनो पक्ष के लोगो को अपना अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया.
दोनों पक्ष की बात सुनने के वाद अन्य सात आवेदन कर्ता आवेदक को भुमी संम्बन्धित साक्ष्य के साथ अगले शनिवार को उपस्थित होकर अपना अपना पक्ष रखने को कहा गया.मौके पर विभिन्न पंचायत के दर्जनों की संख्या में आवेदनकर्ता मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार की रिपोर्ट