बछवाड़ा के झमटिया ढाला चौक एनएच 28 पर श्रद्धालुओ के वाहन से अवैध वसूली मामले में पांच लोगो पर सीओ ने किया प्राथमिकी दर्ज

DNB Bharat Desk

 

राजस्वकर्मी के द्वारा विरोध किया गया तो उक्त लोगों के द्वारा राजस्वकर्मी को जान से मारने की धमकी दी गई।

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के झमटिया ढ़ाला स्थित एनएच 28 पर दुर दराज से गंगा स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों से अवैध वसूली करने मामले में अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। अंचलाधिकारी ने बताया कि विगत तीन वर्षों से सरकारी स्तर से सैरात की वसूली की जा रही है. जिसको लेकर झमटिया धाम गंगा घाट पर राजस्वकर्मी को तैनात किया गया है।

- Sponsored Ads-

जो झमटिया गंगा घाट पर रहकर सैरात की वसूली कर रहे हैं। लेकिन कुछ असमाजिक तत्व के लोगों के द्वारा अनाधिकृत रुप से एनएच 28 पर श्रद्धालुओं के वाहन से अवैध वसूली कर रहे थे। जिसकी शिकायत राजस्वकर्मी के द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध वसूली करने वालो में नारेपुर दियारा श्रवणटोल निवासी बबलु यादव व बौआ यादव, राजा यादव, परिक्षण यादव,व नारेपुर पश्चिम निवासी विजय यादव के रूप में पहचान किया गया है।

बछवाड़ा के झमटिया ढाला चौक एनएच 28 पर श्रद्धालुओ के वाहन से अवैध वसूली मामले में पांच लोगो पर सीओ ने किया प्राथमिकी दर्ज 2उन्होने अपने आवेदन में कहा है कि अवैध उगाही मामले का जब राजस्वकर्मी के द्वारा विरोध किया गया तो उक्त लोगों के द्वारा राजस्वकर्मी को जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होने कहा कि अवैध वसूली मामले की शिकायत जिलाधिकारी को लिखित रूप से किया गया है।

बछवाड़ा के झमटिया ढाला चौक एनएच 28 पर श्रद्धालुओ के वाहन से अवैध वसूली मामले में पांच लोगो पर सीओ ने किया प्राथमिकी दर्ज 3मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि अवैध वसूली मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उक्त आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article