बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने चाय दुकानदार को गोलीमार कर किया घायल

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत महमदपुर की घटना

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में अपराधियों का तांडव रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद काफी देर तक घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न रहा। घटना नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर के पास की है।

- Sponsored Ads-

घायल दुकानदार की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी गौतम कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि गौतम कुमार अपने चाय दुकान पर था। तभी बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे चाय दुकानदार गौतम कुमार के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग करने के दौरान दुकानदार गौतम कुमार को एक गोली लगी।

गोली लगते ही दुकानदार बेहोश होकर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जबतक दौड़े तबतक अपराधी हथियार लहराता हुआ मौके से फरार हो गया। जिसे घायल अवस्था में आनन फानन में इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां वह घायल अवस्था में इलाजरात है। घायल चाय दुकानदार गौतम कुमार ने बताया है कि सुबह 7:00 बजे अपने दुकान पर चाय पी रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो की संख्या में अपराधी उसपर गोली चलाना शुरु कर दिया।उन्होंने बताया की गोली चलते ही उसे जगह काफी देर तक भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गई।

लोग इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में अपराधियों ने चाय दुकानदार गौतम कुमार को गोली मारकर घायल किया है।फिलहाल इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को लगी।मौके पर नगर थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article