बेगूसराय के बीहट में एलिवेटेड फ्लाईओवर की मांग को लेकर बैठक, 11 सदस्यीय कमिटी गठित

DNB Bharat Desk

बीहट चांदनी चौक पर एलिवेटेड फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर ग्रामीणों की बैठक। ग्यारह सदस्यीय कमिटी का गठन। बैठक के बाद निकाला गया प्रतिरोध मार्च

डीएनबी भारत डेस्क

शनिवार को मध्य विद्यालय बीहट परिसर में बीहट चांदनी चौक एनएच 31 सड़क पर एलिवेटेड फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर बीहट के ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने किया वहीं बैठक का संचालन एटक महासचिव प्रहलाद सिंह ने किया। अध्यक्षता करते हुए तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि आप लोगों की एकजुटता बनी रहेगी तो मंजिल तक जरुर पहुंचेंगे। दस नवंबर को डीएम और एनएचआई विभाग के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की बैठक में जो निर्णय होगा उसके बाद अगली रणनीति तय किया जाएगा।

- Sponsored Ads-

वरिष्ठ भाजपा नेता रामलखन सिंह ने कहा बेगूसराय की महत्ता से बीहट की महत्ता कम नहीं है। बीहट में एलिवेटेड फ्लाई ओवर की जरूरत है। इसके लिए एकताबद्ध होकर संघर्ष करने की जरूरत है। केन्द्रीय मंत्री सहित सरकार तक अपना संदेश देंगे और उस पर अमल होना तय है। छात्र नेता राकेश कुमार ने कहा कि बीहट चांदनी चौक पर एलिवेटेड फ्लाई ओवर के लिए चरणबद्ध आंदोलन के लिए रुपरेखा बनाकर आगे की रणनीति बनाई जाए। संघर्ष के दम पर हम अपनी लड़ाई जीत सकते हैं।

बैठक को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर सिंह, रामाधार सिंह, राम उदगार सिंह भूतनाथ, पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह, जदयू मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार गांधी, जिला कबड्डी संघ के जिला सचिव श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, लोजपा के सिंटू कुमार, जदयू नेता राम नारायण सिंह, राम कृष्ण, भाजपा नेता मनोज सिंह, वार्ड पार्षद राम प्रीत साह, अशोक रजक, एआईएसएफ के जिला सचिव राकेश कुमार, अजय सिंह, अर्जुन सिंह, वशिष्ठ सिंह, मोहमद अजलूम, मोहमद अख्तर, रंजीत पोद्दार उर्फ नेपो, शत्रुघ्न पोद्दार सहित अन्य ने संबोधित किया।

बैठक के बाद संघर्ष विकास समिति में ग्यारह सदस्यीय समिति का गठन किया गया। जिसमें में रामाधार सिंह अशोक सिंह, रामनारायण सिंह, रामलखन सिंह, प्रहलाद सिंह, रामकृष्ण, राकेश कुमार, अरुण कुमार गांधी, सिंटु कुमार, रंजीत पोद्दार सहित अन्य शामिल हैं।

बेगूसराय से ‘धर्मवीर कुमार’

Share This Article