Header ads

खगड़िया: कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन,इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को सार्वजनिक करने की मांग, नहीं तो होगा सड़क से सदन तक हंगामा

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर देशव्यापी प्रदर्शन के तहत भाजपा के द्वारा लाया गया असंवैधानिक चुनावी बंध पत्र योजना (इलेक्टोरल बांड स्कीम) को लेकर माननीय उच्चतम न्यायालय की कड़ी फटकार एवं आदेश के बाबजूद भाजपा को प्राप्त हुए चंदों को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सार्वजनिक नहीं करने एवं टालमटोल की नीति के खिलाफ खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से सैकड़ों कांग्रेसजनों एवं आमजनों के साथ जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान के नेतृत्व में भारतीय भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा खगड़िया के सामने धरना एवं विरोध प्रदर्शन किया गया।

खगड़िया: कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन,इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को सार्वजनिक करने की मांग, नहीं तो होगा सड़क से सदन तक हंगामा 2अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष गुड्डू पासवान ने कहा की भाजपा सरकार द्वारा लाया गया इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा असंवैधानिक करार कर कड़ी फटकार लगाई और 06 मार्च 2024 तक भाजपा को प्राप्त हुए चंदों को भारतीय स्टेट बैंक को सार्वजनिक करने का आदेश जारी किया था,लेकिन माननीय उच्चतम न्यायालय का अवमानना करते हुए भाजपा और भारतीय स्टेट बैंक के मिलीभगत से भारतीय स्टेट बैंक द्वारा इसे 30 जून 2024 तक समय मांग कर टाल दिया है, ताकि लोक सभा चुनाव के पहले इसका भंडा फोड़ न हो जाय।

- Advertisement -
Header ads

खगड़िया: कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन,इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को सार्वजनिक करने की मांग, नहीं तो होगा सड़क से सदन तक हंगामा 3उन्होंने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है, जनता को इस स्कीम को जानने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त है और देश को गुमराह कर रही है, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ध्रुवीकरण की राजनीतिक कर भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का काम कर रही है, जिसको कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। हमारे नेता राहुल गांधी ने लगातार इलेक्टोरल बॉन्ड योजना को लेकर भाजपा की मंशा पर कई बार सवाल उठाया और भाजपा के हालिया कदमों ने यह साबित कर दिया की सरासर यह एक बहुत बड़ा घोटाला है।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article